रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी जिला कलेक्टरों को एक हफ्ते के भीतर आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कर जानकारी प्रषित करने के आदेश दिए हैं। पिछले बीते दिनों आरक्षण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।
सोमवार को फिर से नया आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद जल्द ही पंचायत चुनाव होने की संभावना है। बता दें कि पहले त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव फिलहाल टाल दिए गए थे। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को एक आदेश जारी कर कहा था कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के आरक्षण की कार्यवाही के लिए समय सारणी जारी की गई थी, अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित किया गया है।
अभी नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में शासन ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। विगत दिनों प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई है। अब त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया होने जा रही है। इसके बाद राज्य में आचार संहिता लागू होने की चर्चा भी शुरू हो गई है। आचार संहिता लगने के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।