28.1 C
Raipur
Friday, November 15, 2024

Cricket Match: भारत-आस्ट्रेलिया T20 मैच के लिए आज से मिलेंगे टिकट, जानिए कितने पैसों में और कैसे हासिल कर पाएंगे…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया T-20 क्रिकेट मैच एक दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए 24 नवंबर से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होगी। शुक्रवार सुबह 11 बजे से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। दर्शक Paytm के माध्यम टिकट बुक कर सकेंगे। कॉरपोरेट टिकट ₹25,000, प्लेटिनम कैटेगरी की टिकट ₹15000, गोल्ड ₹ 12500, सिल्वर 10,000, अपर स्टैंड 3500 रुपये, लोअर स्टैंड 7500, 5000 और 4000 में मिलेगी। स्टूडेंट्स को एक हजार रुपये में टिकट मिलेगी।

टिकट बुकिंग के बाद इंडोर स्टेडियम से टिकट ले पाएंगे दर्शक। मैच को लेकर जानकारी साझा करते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया कि नवंबर को सुबह 11 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री पे–टीएम से होगी। दर्शक पेमेंट प्रूफ दिखाकर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में खोले जाने वाले मैच के टिकट ले सकेंगे। स्टूडेंट के लिए एक हजार में टिकट की व्यवस्था की जाएगी। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगी। इंडिया और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को संघ की टीम मार्गदर्शन करेगी। नवा रायपुर के होटल में खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा।

स्टेडियम में 65 लोगों के बैठने की जगह
रायपुर में क्रिकेट मैच के मद्देनजर स्टेडियम की कुर्सियों को सही करने के साथ पेंटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कुर्सियों पर नंबर नहीं रहेगा। ऐसे में दर्शकों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर जल्दी पहुंचना होगा। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में भी कुर्सियों पर नंबर नहीं था। परसदा क्रिकेट स्टेडियम में 65,000 लोगों के बैठने की जगह है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। उससे पहले रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच हुआ था, जिसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह सहित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आए थे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here