25.9 C
Raipur
Thursday, July 31, 2025

अजब-गजब टोटकाः गधे पर शख्स को उल्टा बैठाया और श्मशान में घुमाया, ग्रामीण बोले- अब बरसेगी इंद्रदेव की कृपा…

भोपाल. न्यूजअप इंडिया
मध्य प्रदेश के धार जिले में प्री-मानसूनी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन जिले में अब भी ऐसे कई गांव हैं, जहां अभी तक बारिश नहीं हुई है। ऐसे में स्थानीय लोग बारिश का सिलसिला शुरू कराने रूठे इंद्रदेव को मनाने टोटका का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा धार जिले की सरदारपुर तहसील के दसई गांव में देखने को मिला। अच्छी बारिश की आस में ग्रामीणों ने मुक्तिधाम में एक शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर और परिक्रमा करवाया।

ग्रामीणों का मानना है कि इससे इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। ऐसा टोटका बहुत लंबे समय से गांव में चला आ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि दसई इलाके में बारिश नहीं होने से किसानों के साथ ही आमजन भी चिंता में हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने पूर्वजों के अजमाए चले आ रहे टोटके की मदद लेनी शुरू कर दी है। रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण दसई स्थित गंगा जलिया मुक्तिधाम पर एकत्रित हुए और गांव में रहने वाले शख्स अंतर सिंह को गधे पर उल्टा बैठाकर करीब 7 से 8 बार मुक्तिधाम में घुमाया गया। ग्रामीणों को उम्मीद है कि ऐसा करने से बारिश होगी।

इंद्रदेव प्रसन्न होंगे तो अच्छी बारिश होगी
दिलीप पाटीदार और गोकुल पाटीदार ने बताया कि उनके पूर्वज भी बारिश नहीं होने पर ऐसा ही टोटका किया करते थे। उनका मानना था कि गांव के जनप्रतिनिधि या किसी भी शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं। इसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है। अच्छी बारिश होने से किसानों की चिंता दूर हो जाएगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गधे को श्मशान लाया गया और उसे हार पहनाया गया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here