रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश और जिलों की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाया दिया गया है और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दुर्ग जिले में ट्रैक्टर शोरूम संचालक की एक कार से एक करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर मामला इनकम टैक्स टीम के हवाले किया गया है। आयकर के अफसर अभी इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। यह पूरी घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र की है।
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। वाहन चेकिंग के दौरान अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार की तलाशी ली। मौके पर कोई भी कागजात पेश न करने की वजह से अंजोरा पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है। कार में पांच-पांच सौ रुपये के नोटो के बंडल मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने कार से एक करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं। आयकर विभाग को मामले की जानकारी दी गई है।
आयकर विभाग कर रही जांच
कार राजनांदगांव निवासी चंद्रेश राठौर की है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका स्वराज ट्रैक्टर का उसका शोरूम है। शोरूम से कैश लेकर निकला है। चूंकि आचार संहिता के कारण इतनी मात्रा में कैश रखना मना है, इसलिए पुलिस ने पूरा कैश जब्त कर लिया। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच कर रही है। कार चालक नागपुर से दुर्ग की ओर कार में पैसे लेकर जा रहा था, तब पुलिस ने यह कारवाई की है।