RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। बस्तर, बिलासपुर, रायगढ़ समेत 8 जिलों के नगर पुलिस अधिक्षक (CSP) को इधर से उधर किया गया है। IPS ईशु अग्रवाल अब रायपुर आजाद चौक के CSP होंगे. वहीं, IPS गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है। IPS धर्मेंद्र सुमंत कुमार को सरगुजा भेजा गया है। इस संबंध में गृह विभाग के अवर सचिव डीएस ध्रुव के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है।
8 IPS अफसर जिनका तबादला किया गया…
- IPS ईशु अग्रवाल होंगे रायपुर आजाद चौक CSP (नगर पुलिस अधीक्षक)
- IPS धोत्रे सुमित कुमार को राजनांदगांव से जगदलपुर, बस्तर CSP बनाया गया
- IPS मयंक मिश्रा को सरगुजा से भेजा गया रायगढ़
- IPS हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया
- IPS राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा भेजा गया
- IPS वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव का CSP बनाकर भेजा गया
- IPS अभिषेक कुमार चतुर्वेदी को रायपुर से धमतरी का CSP बनाया गया
- IPS गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर का CSP बनाया गया
