रायपुर. न्यूजअप इंडिया। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार की ताजपोशी के बाद से लगातार तबादलों का दौर चल रहा है। राज्य शासन ने 58 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा के हस्ताक्षर से दो आदेश जारी किए गए हैं। पहले आदेश में 49 और दूसरे आदेश में 9 अफसरों का तबादला किया गया है। जारी आदेश में कई अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर का ट्रांसफर किया गया है।



