रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार गठन के बाद से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अमले में बड़ा बदलाव हो चुका है। थोक में आईएएस-आईपीएस प्रमोशन, ट्रांसफर और पोस्टिंग किए गए हैं। शुक्रवार की देर शाम महानदी भवन मंत्रालय से राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों को तबादला आदेश जारी किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है। अलग-अलग जिलों के 9 संयुक्त कलेक्टरों को बदला गया है, जिसमें मनीष मिश्रा, उमाशंकर बंदे, सुश्री अभिलाषा पैकरा, रामप्रसाद आंचला, मनीज कुमार बंजारे, आभा तिवारी, योगेंद्र श्रीवास, कु. पूजा बंसल, सुश्री रूचि शर्मा का नाम शामिल है।
डॉ. योगेश शिवहरे DPI मुख्यालय भेजे गए
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में दो अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक डीपीआई मुख्यालय भेजे गए हैं। डॉ. योगेश शिवहरे को डीपीआई में प्रभारी अपर संचालक बनाया गया है। इनके साथी डीपीआई मुख्यालय से राकेश पाण्डेय रायपुर जेडी ऑफिस भेजे गए हैं। राकेश पाण्डेय रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने यह आदेश जारी किया है।