धमतरी. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते और चुनावी आचार संहिता हटने के बाद लगातार तबादलों का दौर जारी है। आईएएस-आईपीएस से लेकर जिला स्तर पर ट्रांसफर हो रहे हैं। धमतरी जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ 15 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इस आदेश में 9 थाना प्रभारी, 5 उप निरीक्षक और एक सहायक उप निरीक्षक का नाम शामिल है। आइये जानते हैं किसे कौन से जिम्मेदारी दी गई है।
