29.1 C
Raipur
Friday, October 17, 2025

BHEL में ट्रेनी की 400 पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, ऐसे होगी चयन प्रक्रिया…

Bharat Heavy Electricals Limitedः देश में लगातार खाली पदों को भरा जा रहा है। इस क्रम में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी की भर्ती निकाली है। BHEL ने इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इस भर्ती के लिए 1 फरवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट www.bhel.com पर आवेदन शुरू होंगे। जिसमें अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म लिंक आवेदन की तारीख से ही एक्टिव होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक BHEL की यह रिक्तियां इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी के लिए अलग-अलग डिसिप्लीन में निकाली गई हैं, जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कैमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अन्य विभाग शामिल हैं।

बीएचईएल इंजीनियर ट्रेनी वैकेंसी
डिसिप्लिन वैकेंसी
मैकेनिकल -70
इलेक्ट्रिकल -25
सिविल- 25
इलेक्ट्रॉनिक्स -20
कैमिकल -05
मैटलर्जी -05
कुल -150

बीएचईएल सुपरवाइजर ट्रेनी (टेक्निकल)-2025
डिसिप्लीन वैकेंसी
मैकेनिकल -140
इलेक्ट्रिकल -55
सिविल -35
इलेक्ट्रॉनिक्स -20
कुल -250

यह होनी चाहिए योग्यता
BHEL इंजीनियर ट्रेनी सरकारी नौकरी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुल टाइम बैचलर डिग्री या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री या इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी में डुअल डिग्री प्रोग्राम डिग्री होनी चाहिए। वहीं सुपरवाइजर ट्रेनी टेक के लिए अभ्यर्थियों के पास फुल टाइम डिप्लोमा इंजीनियरिंग न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
बीएचईएल की इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन के जरिए किया जाएगा। एज लिमिट, सैलरी, आवेदन शुल्क संबंधित विस्तृत डिटेल्स भर्ती के फुल नोटिफिकेशन में ही सूचित की जाएगी। जो जल्द ही भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड द्वारा जारी किए जाने की संभावना है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को बीएचईएल की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here