30.6 C
Raipur
Saturday, August 30, 2025

2621 बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को फिर मिलेगी नौकरी, कैबिनेट की बैठक में फैसला, इन पदों पर किया जाएगा समायोजन…

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में बर्खास्त B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के हित में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बर्खास्त सहायक शिक्षकों को पुनः नौकरी देने की बात को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘कैबिनेट का ऐतिहासिक निर्णय, सीधी भर्ती 2023 में सेवा समाप्त 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों का सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन’ किया जाएगा। सभी शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बर्खास्त किया गया था।

बता दें कि पिछली सरकार में इनकी नियुक्ति स्कूल शिक्षा विभाग में हुई थी। नियुक्ति कोर्ट तक पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार प्राइमरी स्तर के बच्चों को पढ़ाने के लिए D.Ed अनिवार्य है। इसके चलते B.Ed डिग्रीधारियों को अयोग्य करार देते हुए बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि इससे पहले राज्य सरकार ने इन शिक्षकों की सशर्त नियुक्ति दी थी, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर रहेगी। नौकरी से निकाले जाने के बाद बीएड सहायक शिक्षक लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। कईयों की गिरफ्तार भी किया गया था। बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने 18 अप्रैल को नया रायपुर में मुख्यमंत्री सौजन्य मुलाकात की थी। यह मुलाकात 126 दिनों से समायोजन की मांग को लेकर चल रहे धरना- प्रदर्शन के बाद हुई थी।

मुख्यमंत्री से मिला था प्रतिनिधि मंडल
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना और बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समायोजन की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन का सम्मान करते हुए समस्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने आंदोलन को सशर्त स्थगित करने का निर्णय लिया है। सहायक शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री साय एवं उनके मंत्रिमंडल से पुनः निवेदन करते हैं कि हमारी सेवा, सुरक्षा और समायोजन से संबंधित कार्यवाही को शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि हम पुनः समर्पित भाव से अपनी भूमिका निभा सकें।

बर्खास्त B-Ed शिक्षकों में जगी उम्मीद
बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने कहा कि हमने लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास रखते हुए पिछले चार महीनों से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया। हमें पूर्ण विश्वास था कि भाजपा सरकार इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेकर हजारों प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेगी। बैठक में यह बात सामने आई कि सहायक शिक्षक (विज्ञान) के हजारों पद रिक्त हैं और इन्हीं पदों पर बर्खास्त शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की जाने की संभावना है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here