21.1 C
Raipur
Saturday, November 16, 2024

उज्जैन महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो की मौत, मलबे में 4 लोग दबे थे, कलेक्टर बोले- SDM करेंगे जांच, CM ने किया मुआवजे का ऐलान…

उज्जैन. न्यूजअप इंडिया
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार शाम को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास एक दीवार ढह गई। मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला और 3 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। राहत और बचाव कार्य में जारी है। उज्जैन में तेज बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

उज्जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र में बारिश की वजह से आफत आ गई। मंदिर के गेट नंबर 4 पर ज्योतिशाचार्य पं. आनंद शंकर व्यास के मकान के पास एक पुरानी दीवार भर-भराकर ढह गई। दीवार के पास सामान बेचने वाले कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। महाकाल मंदिर प्रशासन को सूचना दी गई कि दीवार गिरने की वजह से कुछ लोग मलबे में दब गए हैं। आनन-फानन में सहायता बुलाई गई और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक तेज बारिश हो रही थी, तभी दीवार गिर गई। दो महिला और एक बच्चा दीवार के नीचे दब गए थे। इधर कलेक्टर ने इस घटना की जांच एसडीएम से कराने की बात कही है।

पुलिस और बचावकर्मी तुरंत मंदिर पहुंचे
एसपी प्रदीप शर्मा ने दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस और बचावकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हादसे की सूचना महाकाल मंदिर प्रशासन को लगी। उन्होंने तुरंत महाकाल थाना पुलिस व मंदिर कर्मचारियों की सहायता से घायलों को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है। मलबे में कितने लोग दबे हैं और कितने को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है, अभी इसकी जानकारी नहीं है। मीडिया को पूरी जानकारी दी जाएगी।

CM डॉ. मोहन ने किया मुआवजे का ऐलान
उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से स्थानीय दो लोगों की मृत्यु की अत्यंत ही दुःखद घटना हुई है। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवार को ₹4-4 लाख तथा घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here