30 C
Raipur
Sunday, August 31, 2025

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, बलरामपुर में गिरे ओले, कश्मीर जैसा नजारा दिखा, कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी…

RAIPUR. newsupindia.com
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में लहसुनपाट और सामरीपाट में शुक्रवार को जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि के बाद लहसुनपाट और सामरीपाट का इलाका कश्मीर की तरह नजर आने लगा। सड़क और खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई थी। बलरामपुर जिले कुछ इलाकों में भी ओले गिरे हैं और कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है। सूरजपुर, कोरिया समेत अन्‍य जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश से इलाके में भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल दो दिन प्रदेश के अन्‍य संभाग में भी बारिश के आसार हैं। वहीं रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग समेत बस्‍तर में भी बदल छाए रहने की संभावना है। राजधानी रायपुर में भी आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं। बादलों को देखकर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार की शाम को 3 घंटों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया था। बलरामपुर, बिलासपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने, सतही हवा के साथ बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना जताई थी।

ओलावृष्टि से रवि फसलों को नुकसान
बलरामपुर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं, जिससे लहसुनपाठ इलाका बर्फ की चादरों से ढक गया। लहसुनपाठ गांव का इलाका कुछ समय के लिए शिमला की तरह नजर आया। सूरजपुर शहर में भी आधे घंटे बारिश हुई। इलाके में हुई जोरदार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं रबी की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

मौसम का मिजाज गर्म से ठंडा हुआ
सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं तेज आंधी के साथ ही इलाके में बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। रबी की फसलों को इस बारिश से नुकसान हो सकता है। जिले में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। चिरमिरी में अचानक से मौसम में बदलाव हो गया। इसके चलते शहर में बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाओं का दौर शुरू हुआ। मौसम का मिजाज गर्म से बदलकर ठंडा हो गया। लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here