20.2 C
Raipur
Saturday, October 18, 2025

भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों के लिए यलो अलर्ट… तेज हवा, मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना…

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। सूरज की तेज किरणें और गर्म हवा झुलसा रही है। रायपुर, बिलासपुर में पारा 43-44 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। यह अलर्ट तीन घंटे यानी रात रात 8 बजे तक के लिए जारी किया गया है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर और सरगुजा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 26 से 28 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवा, अंधड़, मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है।

अप्रैल में मध्य छत्तीसगढ़ सर्वाधिक तपेगा
मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। पिछले सप्ताहभर में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं सरगुजा संभाग के बलरामपुर, सूरजपुर जिलों में रात का तापमान सबसे कम रिकार्ड किया गया है। सरगुजा संभाग के कई जिलों में सुबह और देर रात राहत की स्थिति है। मध्य छत्तीसगढ़ यानी दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर में ग्रीष्म लहर के हालात हैं।

बस्तर संभाग में बारिश की संभावना
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी गर्त बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बस्तर संभाग के जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने, मेघगर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here