रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ सरकार ने नए वर्ष के पहले दिन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। प्रमोशन पाने वाले सभी IAS फिलहाल उसी जगह पर पदस्थ रहेंगे। पदोन्नत प्रशासनिक अफसरों में चार कलेक्टर भी शामिल हैं। मंत्रालय में पदस्थ IAS अब संयुक्त सचिव से विशेष सचिव प्रमोट हो गये हैं। वहीं 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा प्रमुख सचिव प्रमोट हुए हैं। सोनमणि फिलहाल सेंट्रल में हैं, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिन अफसरों को प्रमोशन दिया गया है, उसमें संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर, बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, मिशन संचालक NHM भोसकर विलास संदिपान, कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी, संयुक्त सचिव संजीव कुमार झा, जितेंद्र कुमार प्रबंध संचालक पर्यटन, जनमेजय महोबे कलेक्टर कबीरधाम, रिमिजुयस एक्का कलेक्टर बलरामपुर और जीवन किशोर ध्रुव सचिव लोक सेवा आयोग शामिल हैं। राज्य सरकार ने 25 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले IAS अधिकारी सोनमणि बोरा को पे मैट्रिक लेवल 15 में पद्दोनत किया है। वहीं 2011 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को पे-मैट्रिक लेवल 13 पर प्रमोशन दिया गया है।
साल के आखरी दिन भी मिला था प्रमोशन
बता दें कि साल के आखिरी दिन भी राज्य सरकार ने दर्जनभर आईएएस अफसरों को प्रमोशन का लाभ दिया था। एक दिन पहले ही प्रदेश के चार आईएएस को प्रमोशन दिया गया है। इन अधिकारियों को प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेकेटरी के पद पर प्रमोट किया गया है। प्रमोट होने वाले इन अधिकारियों में मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकासशील को ACS बनाया गया है। ये चारों 1994 बैच के अफसर हैं। वहीं 2008 बैच के IAS अफसरों को सचिव प्रमोट किया गया है।