23.1 C
Raipur
Monday, December 2, 2024

छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1219 प्रत्याशियों ने भरे 1985 नामांकन, आखिरी दिन 1245 ने दाखिल किया पर्चा, बागियों को मनाने का दौर भी शुरू

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का दौर सोमवार को खत्म हो गया है। आखिरी दिन होने की वजह से भाजपा-कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने लाव-लश्कर के साथ नामांकन दाखिल किया। दुर्ग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नामांकन दाखिल किया। रायपुर में भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। दूसरे चरण में 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 1219 प्रत्याशियों ने 1985 नामांकन जमा किए हैं। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 1245 पर्चा दाखिल किए गए। नामांकन के समाप्त होने के साथ ही अब पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वालों को मनाने का दौर भी शुरू हो गया है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत 30 अक्टूबर 2023 को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी। प्रत्याशी 2 नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। पहले और दूसरे दोनों चरण यानी 90 विधानसभा सीटों के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर को मतदान होगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here