20.6 C
Raipur
Thursday, December 26, 2024

पंजाब में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी गिरफ्तार, 2 IED-2 हैंड ग्रेनेड, टाइम स्वीच और 8 डेटोनेटर मिले, त्योहार में धमाके की साजिश थी

चंडीगढ़. एजेंसी। फेस्टिवल सीजन में पंजाब को दहलाने की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पंजाब पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर और केंद्रीय एजेंसी ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

डीजीपी के मुताबिक दोनों आतंकी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए आतंकियों से 2 आईईडी, दो हैंड ग्रनेड, एक पिस्टल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद हुई हैं। इस टेरर मॉडयूल का हैंडलर आतंकी फिरदोस अहमद भट्ट है जो कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक्टिव मेंबर है। दो आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है।

पुलिस ने आतंकी मंसूबो को किया नाकाम
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन दोनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को पंजाब में बड़े पैमाने पर हमलों की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने उससे पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर आतकी मंसूबों को नाकाम कर दिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कुछ और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

त्योहारों को देखते हुए पंजाब पुलिस अलर्ट
त्योहारों को देखते हुए पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है। डीजीपी गौरव यादव द्वारा भेजे गए निर्देशों में कहा गया कि जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला जैसे बड़े महानगरों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाए और पुलिस अधिकारियों को फील्ड में भेजा जाए, ताकि वे अभी से कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा ले सकें।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here