29.1 C
Raipur
Thursday, November 14, 2024

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर धराए 3 अंतर्राज्यीय तस्कर, ढाई करोड़ रुपये की मूर्ति जब्त, एक आरोपी फरार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन अंतर्राज्यीय मूर्ति तस्करों को दबोचा है। पुलिस ने तस्करों से बोधिसत्वों में से एक अवलोकितेश्वर पद्मपाणी की 10वीं-11वीं सदी की प्राचीनतम मूर्ति बरामद की है। तस्करों से बरामद मूर्तियों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणी की 2 प्रतिमाओं को जब्त किया है। सभी आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी हैं। वहीं फरार एक आरोपी को पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है। मूर्ति तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

महासमुंद एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सीमा और जिलों के थानों में चेकिंग प्वाइंट लगाया गया है। शनिवार 23 सितंबर को छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से लगे सिंघोडा थाना क्षेत्र के अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल पर चेकिंग के दौरान बरगढ़ ओडिशा की तरफ से कार क्रमांक MP 09 TB 5054 तेज रफ्तार आ रही थी। पुलिस पार्टी को देखकर वाहन चालक गाड़ी खड़ी करके भागने लगे। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर 3 लोगों को पकड़ा, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना माम बलराम यादव पिता (48 वर्ष) निवासी ग्राम कलौदहाला थाना लवुडिया जिला इंदौर, सुरेन्द्र पाल (40 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 16 म.न. 122 रूवमी नगर छोटा बागडण थाना एरोड्रम जिला इंदौर और सुधीर अहीर (18 वर्ष) निवासी कृष्णबाग कॉलोनी, विजय नगर इंदौर बताया।

ओडिशा के अंगुल जिला स्थित मंदिर से मूर्तियों को चोरी
एसपी ने बताया कि संदेहियों को पुलिस पार्टी को देख भागने का कारण पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगे। तीनों के बयान में असमानता पाये जाने पर कार की तलाशी ली गई। पुलिस टीम को वाहन से 2 नग छोटा और एक बड़ी मूर्ति मिली। मूर्तियों को बाहर निकालकर देखने पर काफी प्राचीन लगी। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वे टूट गए और बताया कि 18 सितंबर को इंदौर से ओडिशा जाने निकले थे। 21 सितंबर को अंगूल (ओडिशा) के 60-70 किमी आगे पहुंचे थे, जहां मंदिर से मूर्ति को चोरी कर कार के डिक्की में रखकर वापस इंदौर (मध्य प्रदेश) जा रहे थे।

पद्मपाणी प्रतिमा 10वीं-11वीं सदी का बताया जा रहा
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से जब्त मूर्तियों की सूचना पुरातत्व विभाग को दी गई। तब पता चला कि यह मूर्ति 10वीं-11वीं सदी का है। यह मूर्ति पद्मपाणी प्रतिमा (बौध्द धर्म से संबंधित मूर्ति) होना बताया गया। बड़ी मूर्ति का आकार ऊंचाई 49 सेमी, चौड़ाई 34 सेमी, मोटाई 13 सेमी और छोटी मूर्ति की ऊंचाई 10 सेमी, चौड़ाई 9 सेमी, मोटाई 6 सेमी है। इन मूर्तियों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये होना बताया गया है। पुलिस ने मूर्ति और डिजायर कार सहित 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। फरार आरोपी हासीम खान की तलाश की जा रही है। पुलिस की उक्त सफलता में थाना सिंघोडा प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रआर जितेन्द्र कुमार, आर संदीप भोई, हेमन्त नायक आदि का योगदान रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here