कोंडागांव. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बुधवार सुबह नेशनल हाईवे-30 पर ट्रक और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस भीषण सड़क हादसे में 3 शिक्षकों की मौत हो गई है। सभी की चुनाव में ड्यूटी लगी थी। चुनाव के बाद कोंडागांव जिला मुख्यालय में EVM मशीन स्ट्रांग रूम में जमा सभी घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसा बहिगांव के नजदीक हादसा हुआ है और यह केशकाल थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
कोंडागांव में हुए इस भीषण सड़क हादसे में बेड़मा के शिक्षक शिव नेताम, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा) और शिक्षक हरेंद्र उईके की मौत हुई है। दो शिक्षकों की मौके पर मौत ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक शिव नेताम घंटों गाड़ी में ही फंसा रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायल हरेंद्र उईके को केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोंडागांव में NH-30 पर हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह तकरीबन 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में बहीगांव के पास हुआ है। सामने से आ रही ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हुई और हरेंद्र उईके गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे गंभीर रूप से घायल को बाहर निकाल अस्पताल भेजा, कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई। केशकाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।