रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से तबादलों का दौर जारी है। थोक में अफसरों को इधर से उधर किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा जारी आदेश में 50 पुलिस निरीक्षक (TI) के तबादले किये गए हैं। लंबे समय से मैदानी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे निरीक्षकों को बस्तर, बीजापुर, सुकमा जैसे जिलों में भेजा गया है। निरीक्षकों को जल्द रिलीव करने का फरमान जारी किया गया है।

