रायपुर. न्यूजअप इंडिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, तो उनकी जुबान फिसल गई। इस पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार मान ली है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘अरे नहीं, नहीं राहुल गाधी जी आपने एकदम सीधा बोला है। वैसे भी दिन में एक क्षण के लिए जिव्हा पर सरस्वती विराजमान होती हैं, ऐसे ही क्षण में आपके मुख से छत्तीसगढ़ के लिए निकली भविष्यवाणी अगले 2 महीनों में सत्य हो जायेगी।’
दरअसल, राहुल गांधी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद संवाददातओं से बाद कर रहे थे। इसी दौरान पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा पर वह अपनी प्रतिक्रिया दे थे। इसी दौरान वह कह गए, मध्य प्रदेश में सरकार जा रही है, राजस्थान में सरकार जा रही है, छत्तीसगढ़ में भी सरकार जा रही है। इसके तत्काल बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर उन्होंने कहा, सॉरी.. ‘मैं उल्टा बोल दिया…।’ उन्होंने शब्दों को सुधारते हुए कहा, चुनावी पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत तय है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी। सभी जगहों पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्यों की तारीफ भी की। इधर कांग्रेस नेता के जुबान फिसलने का वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया ‘X (पूर्व में ट्विटर)’ पर पोस्ट कर दिया है। ‘‘राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जा रही है कांग्रेस सरकार!’’ भाजपा के कई नेताओं ने यह वीडियो साझा कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है।