रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार और मुख्यमंत्री पद से भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नवीन की मुलाकात राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। इस भेंट मुलाकात की जानकारी देते नितिन नबीन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया, ‘छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड विजय के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी श्री ओम माथुर के साथ छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी से स्नेहमय भेंट की।’ इधर भाजपा के जीते विधायकों की बैठक के स्थगित होने की जानकारी मिल रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और भाजपा को स्पष्ट जनादेश मिलने के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। हालांकि राज्यपाल से विश्वभूषण हरिचंदन से मिले बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन की मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया जा रहा है, लेकिन राजनीतिक जानकार इसे नई सरकार के गठन और प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था से जोड़ कर देख रहे हैं। बता दें कि बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस के 35 और एक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में सीट आई है।
विधायकों से चर्चा करने वाले थे ओम माथुर
राजधानी रायपुर से इसी बीच बड़ी खबर है कि आज बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि बैठक स्थगित होने को लेकर बीजेपी की ओर से कोई कारण नहीं बताया गया है। 11 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक आहूत की गई थी। यह बैठक बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में होने वाली थी। इस बैठक में ओम माथुर सभी जीते हुए प्रत्याशियों के साथ चर्चा करने वाले थे। इसमें मुख्यमंत्री फेस को लेकर चर्चा होने वाली थी।