20.1 C
Raipur
Friday, January 3, 2025

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ऐसा मिला जवाब

नई दिल्ली. एजेंसी। विधानसभा चुनाव-2023 में हिन्दी पट्टी राज्य छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के जीत हासिल करने के बाद अब मुख्यमंत्री के नामों को लेकर कश्मकश है। तीनों राज्य में नए मुख्यमंत्रियों के चेहरे को लेकर मंथन का दौर जारी है। ऐसे में संसद परिसर में पत्रकारों ने नामों का खुलासा करने गृह मंत्री अमित शाह को घेर लिया, लेकिन वे सवालों का सीधा जवाब देने के बजाय हंसी मजाक करते हुए आगे बढ़ गए। पत्रकारों के सप्ताभर में नाम सामने आने के सवाल पर इतना जरूर कहा, सप्ताहभर क्यों कल ही नाम देंगे।

दरअसल, संसद सत्र के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के बाद बाहर निकले गृह मंत्री अमित शाह को पत्रकारों ने परिसर में ही घेर लिया। पत्रकारों ने बिना लाग-लपेट के पूछ लिया कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होंगे। इस पर अमित शाह ने कहा कि जब होगा तब बता देंगे। इस पर पत्रकारों ने हफ्तेभर तक का समय लगने की बात उछाली। गृह मंत्री ने कहा कि लेट क्यों करना है। कल ही नाम देंगे। मध्यप्रदेश में सरकार जारी रहने के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार के चेंज होने का हवाला दिया, इस पर अमित शाह ने चेंज तो होते ही रहता है कहकर बात को हंसी में टाल दिया और मुख्यमंत्री के नामों पर बिना कोई खुलासा किए निकल पड़े।

तीनों राज्यों में भाजपा को स्पष्ट जनादेश
बता दें कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम अभी आए हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं, जिसमें 163 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस की झोली में सिर्फ 66 सीटें ही गई हैं। भाजपा को यहां सबसे बड़ी जीत मिली है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 54 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 35 सीटें मिली हैं। वहीं राजस्थान में विधानसभा की कुल 199 सीटें हैं, जिसमें 115 सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया है, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 69 सीट हैं।

तीन राज्यों में इन नामों की हो रही चर्चा
रविवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से मीडिया में सूत्रों के हवाले से तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में कई लोग सूत्रों के आधार पर शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने इस पर अभी पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही है। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे के साथ ही बाबा बालकनाथ और दीया कुमार के नाम की भी चर्चा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here