18.1 C
Raipur
Wednesday, November 20, 2024

बलौदाबाजार हिंसक प्रदर्शनः कोतवाली थाना पहुंचे देवेंद्र यादव, पुलिस ने तीन बार भेजा था नोटिस, विधायक ने क्या कहा जानिए…

बलौदाबाजार. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुए हिंसक प्रदर्शन और आगजनी मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने तीन बार भिलाईनगर विधायक देवेन्द्र यादव को नोटिस जारी किया। रविवार को पुलिस ने विधायक के घर में दबिश भी दी थी। इस बीच सोमवार को विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। एसपी कार्यालय से आने के बाद विधायक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य सरकार जांच की दिशा से लोगों को भटका रही है। पूरे मामले का राजनीतिकरण हो रहा है। बलौदाबाजार सिटी कोतवाली में देवेंद्र यादव से घंटों पूछताछ हुई।

भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि किसी दबाव में आकर पुलिस आज घटना में जो लोग जिम्मेदार थे, उन लोगों को छोड़कर बेकसूर लोगों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस बताए कि किसका दबाव है? भाजपा विधायक मुझे फरार बता रहे हैं। मैं तो पहले दिन से ही भाजपा तथा पुलिस को चैलेंज कर रहा हूं कि यदि उनके पास 10 जून की घटना के दिन की मेरी कोई भी आपत्तिजनक फोटो या वीडियो है तो बताएं या फिर सार्वजनिक करें। इसके बाद वो जो कहने को कहेंगे, मैं करने को तैयार हूं। तीन बार पुलिस मुझे नोटिस भेज चुकी है। देवेंद्र यादव सोमवार को पहले एसपी ऑफिस गए।

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जब पहली नोटिस मिली थी, उसके अगले दिन दिल्ली का कार्यक्रम था। कार्यक्रम पहले से तय था, जिसकी वजह से मैं नहीं आ पाया। दूसरा नोटिस जब मिला था तब मैंने बताया कि बेकसूर लोगों पर पर कार्रवाई हो रही है। मामले में लीपापोती हो रही है, इसलिए हम लोग उच्च न्यायालय की शरण में गए। पुलिस ने भिलाई पहुंचकर फिर से एक नोटिस मेरे कार्यालय में चस्पा किया है। उससे व्यथित होकर आज मैं स्वयं पुलिस से पूछने आया हूं कि मुझे क्यों बुलाया गया है? देवेंद्र यादव ने कहा कि बलौदाबाजार केस में नाम उछालना राजनीतिक षड़यंत्र है।

भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि 16 तारीख की नोटिस में मैंने पुलिस को बताया था कि 17 तारीख की सुबह से लेकर 22 तारीख की सुबह तक मैं पूरे परिवार के साथ पारिवारिक कारणों से बाहर हूं। आवेदन के साथ मैंने पूरी टिकट भी संलग्न की थी। पूरी टिकट 13 मई 2024 को बुक कराई थी, उसके बाद भी रविवार को पुलिस ने भिलाई पहुंचकर मेरे घर के आगे नोटिस चस्पा किया है। देवेंद्र यादव ने कहा कि आज सबसे पहले मैंने विधानसभा पहुंचकर पीसीसी चीफ दीपक बैज को पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस में बयान देने बलौदाबाजार आया हूं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here