- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दो दिनों में दो जिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, अनिल मानिकपुरी बोले- हम क्या सिर्फ झंडा उठाएंगे
राजनांदगांव. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। अनिल मानिकपुरी ने अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। अनिल मानिकपुरी ने कहा कि पार्टी की निष्ठा का उन्हें यह परिणाम मिला कि तेरे-मेरे के चक्कर में उनकी खुद की टिकट काट दी गई। वहीं शुक्रवार की शाम बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
अनिल मानिकपुरी ने इस्तीफे में जिक्र किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके जिले के विधानसभा क्षेत्र मोहला मानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 32 हजार की ऐतिहासिक लीड मिली। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के 69 मतदान केंद्रों में लगभग 7 हजार लीड दिलाने में योगदान दिया। इसी तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को अपने जिले से 48 हजार की लीड मिली, लेकिन पार्टी ने निष्ठा और समर्पण को भी तवज्जों नहीं दिया। नगर पंचायत का टिकट मांगने पर नहीं मिला तो ऐसी पार्टी से जुड़े रहने किस काम का। अनिल के साथ 30 से 40 कांग्रेस के पदाधिकारियों, पूर्व पार्षद और एल्डरमैन ने भी इस्तीफा दिया है।
विधानसभा चुनाव लड़ने भी नहीं दिया टिकट
अनिल मानिकपुरी ने राजनांदगांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कर अपने इस्तीफा पर कहा कि उन्होंने बड़े दुखी मन से पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। वर्ष 1988 से कांग्रेस के छात्र संगठन से जुड़कर अपनी राजनीतिक की शुरूआत की थी और आज नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद तक की लंबी यात्रा की। 36 वर्षों से कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की सेवा की। अनिल मानिकपुरी ने कहा कि मुझे लगता है पार्टी को मेरी आवश्यकता केवल संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए ही रह गई है। उनके साथ साल 2019 में सीएम हाउस से फोन आने पर अन्याय हुआ। 2024 में पुनः पार्टी ने उन्हें विधानसभा के प्रबल दावेदार होने के बाद भी टिकट नहीं दिया।
बेमेरात जिला अध्यक्ष बंशी भी दे चुके इस्तीफा
बता दें कि इससे पहले बेमेतरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफा पत्र में बंशी पटेल ने पार्टी की कार्यशैली और निर्णय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। बंशी पटेल ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है कि उन्होंने पिछले 52 वर्षों में कांग्रेस पार्टी की सेवा की। कई बार विभिन्न पदों पर कार्य किया, लेकिन हाल के दिनों में पार्टी के अंदर हो रहे विवाद और निर्णयों से वह आहत हैं। उन्होंने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेताओं से बेमेतरा जिले की स्थिति के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। पार्टी ने नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिए ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है जो छह साल तक निष्कासित रहा है।