23.9 C
Raipur
Sunday, July 27, 2025

नक्सलियों के गढ़ अबूझमाड़ में 26 नक्सलियों का एनकाउंटर, एक जवान घायल, बड़े कैडर के कई माओवादियों के मारे जाने की खबर…

NARAYANPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों के सुरक्षित गढ़ अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने 26 को मार गिराया है। मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है वहीं एक पुलिस सहयोगी शहीद हुआ है। सर्चिंग अभी जारी है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई है। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के माओवादियों के शामिल होने की खबर है। गृहमंत्री के मुताबिक एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर के जमावड़े की सूचना मिली थी। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव का अबूझमाड़ में ऑपरेशन सुबह से जारी है। दोनों तरफ से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। 20 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई है। अभी ऑपरेशन और सर्चिंग जारी है। जवानों के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी दे पाएंगे।

रायपुर और बस्तर के अफसर ले रहे जानकारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया है। अबुझमाड़ और ओरछा के जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े के सूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिले की संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया है। पिछले दो दिनों से यह सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा था। इसी बीच जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में 26 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अभी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। रायपुर और बस्तर के पुलिस अफसर पूरे मामले पर नजर बनाए गए हैं।

बड़े कैडर के नक्सलियों को घेराः गृहमंत्री
नक्सल ऑपरेशन पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमावर्ती इलाके में बड़ा ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों को मिले इनपुट के आधार पर ऑपरेशन लॉंच किया गया है। अब तक 26 नक्सली मारे गए हैं। वहीं इस ऑपरेशन में रूपेश से भी बडे़ कमांडर फंसे हुए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है, मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है और एक पुलिस सहयोगी भी शहीद हुआ है। नक्सलवाद को खत्म करने में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here