RAIPUR. न्यूजअप इंडिया
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर केवल विपक्षी दलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ईडी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विंग के रूप में काम कर रही है। इनका स्ट्राइक रेट 1 पर्सेंट भी नहीं है। वे खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं और सिर्फ विपक्ष की छवि खराब कर रहे हैं।
भूपेश बघेल ने ईडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा कि ”इससे बड़ी टिप्पणी और क्या हो सकती है। यह केंद्र सरकार के खिलाफ है। यह ईडी जो स्वायत संस्था है और जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के एक विंग के रूप में काम कर रही है। यह बड़ा तमाचा है। कोर्ट ने ईडी वालों को कहा कि आप अपना काम करें, राजनीतिज्ञों को राजनीति करने दें। लेकिन जिस प्रकार से पूरे देश में हालात बने हैं। विपक्ष के लोगों को टारगेट करके यह सारी कार्रवाई की जा रही है। भूपेश ने कहा कि इन्होंने राज्यसभा में उत्तर दिया था कि 193 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की और केवल दो व्यक्तियों को प्रमाणित कर पाए। इनका स्ट्राइक रेट 1 पर्सेंट भी नहीं है। वे खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं और विपक्ष की छवि खराब कर रहे हैं।”
कांग्रेस का पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में तय किया गया कि अडानी जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में खनिजों को लूटने का काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के जंगलों को उजाड़ने का काम कर रहे हैं। राज्य सरकार के संरक्षण में ये सब किया जा रहा है। इसके विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा आर्थिक नाकेबंदी की जा रही है। आम जनता के मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही है।
ईडी चैतन्य को आज कोर्ट में पेश करेगी
ईडी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में गिरफ्तार भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को मंगलवार को स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। माना जा रहा है कि ईडी चैतन्य की रिमांड बढ़ाने का आग्रह करेगी। इससे पहले ईडी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि चैतन्य के पास इस घोटाले के 16.70 करोड़ रुपये मिले थे, जो उन्होंने रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश किए थे। यह रकम नकद में ही ली गई थी। चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासत भी हो रही है।