RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और भाजपा सरकार पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “रमन सिंह के कार्यकाल में मुझे गिरफ्तार किया गया था, उनकी सरकार गिर गई थी। अब मेरे बेटे को गिरफ्तार किया गया है तो डबल इंजन की सरकार गिर जाएगी…। भूपेश ने कहा कि उद्योगपति के खिलाफ बोलने वालों पर केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी यह कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि हम तमनार का मुद्दा विधानसभा में अंतिम दिन उठाने वाले थे। इसी वजह से मेरे पुत्र चैतन्य को जन्मदिन के दिन बिना नोटिस दिए द्वेषपूर्वक कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जबसे होश संभाला और देखा बाबू जी भी जेल गए… वो कहते थे कि जेल मेरा दूसरा घर है। मेरे पिता को अजीत जोगी सरकार ने जेल भेजा तो उनकी सरकार चले गई। मुझे डॉ. रमन सिंह ने जेल भेजा और उनकी सरकार गई। अब मेरे बेटे को नरेंद्र मोदी ने जेल भेजा है। इनकी भी डबल इंजन की सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा रणनीतिक ढंग से छत्तीसगढ़ के नेतृत्व को खत्म करने का प्रयास कर रही है। पूर्व सीएम बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि इनके दिमाग में भूपेश बघेल का डर बसा हुआ है। यह सब विपक्षी नेताओं को दबाने और डराने के लिए किया जा रहा है।
यह सब सुनियोजित राजनीतिक साजिश
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी की कार्रवाई को लेकर कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारे पक्ष में फैसला दिया है। विधानसभा में जिस दिन उन्होंने अडानी समूह के खिलाफ आवाज उठाई, उसी दिन उनके परिवार को निशाना बनाया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल को निशाना बनाकर कांग्रेस के नेतृत्व को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस के लोग ऐसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं है। हमें न्याय पर पूरा भरोसा है। कुछ दिन पहले बीजेपी ने विधायक देवेंद्र यादव जेल भेज दिया गया। उसके बाद बस्तर की आवाज को दबाने का काम किया गया। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ को उजड़ने नहीं दिया जाएगा
छत्तीसगढ़ में आज हरेली का त्यौहार है। मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम, मंत्री सहित सभी अपने सरकारी निवास पर कार्यक्रम करवा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को हरेली तिहार की बधाई देते हुए भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार पर तंज भी कसा। अपने पुत्र चैतन्य बघेल की गैरमौजूदगी पर भूपेश बघेल ने कहा कि त्योहार साल में एक बार आता है। चैतन्य रहता तो और अच्छा लगता, लेकिन केवल चैतन्य मेरा बेटा नहीं है। छत्तीसगढ़ की पूरी जनता मेरा परिवार है। बघेल ने कहा कि हम आज हरेली के दिन संकल्प लेते हैं… छत्तीसगढ़ को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। (रिपोर्ट- संदीप दीवान)
किसी के श्राप से कुछ हो नहीं होताः डॉ. रमन
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी से आहत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डबल इंजन की सरकार गिरने की बात कही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सरकार आती है-जाती है। किसी के श्राप से कुछ हो नहीं सकता। जो भ्रष्टाचार किया है उसका न्यायालय सही-सही फैसला करेगा, इसलिए इंतजार करना चाहिए, ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के निवास पर हरेली पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डॉ. रमन सिंह ने गौठानों को बंद करने वाले भूपेश के बयान पर कहा कि गौठान की हालत खराब 5 साल में भूपेश सरकार ने की है। भूपेश बघेल को बोलने का कोई हक नहीं है।