OPTCL Recruitment 2023: ओडिशा पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) में मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और जूनियर मैनेजमेंट ट्रेनी (JMT) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। OPTCL की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अंडर प्रोसेस है। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 24 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट optcl.co.in पर जाकर सैलरी, उम्र और जॉब से सबंधित जानकारी देख सकते हैं।
OPTCL भर्ती में कुल पद – 68
- मैनेजमेंट ट्रेनी (वित्त) – (एमटी-वित्त): 10
- मैनेजमेंट ट्रेनी (कानून) – (एमटी-कानून): 3
- मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआरडी)-(एमटी-एचआरडी): 10
- मैनेजमेंट ट्रेनी (टेलीकॉम)-(एमटी-टेलीकॉम): 10
- जूनियर मैनेजमेंट ट्रेनी (वित्त)-(जूनियर एमटी-वित्त): 15
- जूनियर मैनेजमेंट ट्रेनी (टेलीकॉम)-(जूनियर एमटी-टेलीकॉम): 20
OPTCL भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क
- अनारक्षित और एसईबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1180 रुपये।
- एससी और एसटी अभ्यर्थियों को कुल 590 रुपये देना होगा।
OPTCL भर्ती में ऐसे करें आवेदन:
- ऑफिशियल वेबसाइट optcl.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर मौजूद करियर टैब पर क्लिक करें।
- अब दिख रहे भर्ती विज्ञापन लिंक “MPPR – 04/2023-24 RECRUITMENT OF MANAGEMENT TRAINEE / JUNIOR MANAGEMENT – TRAINEE” पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।