21.1 C
Raipur
Saturday, November 16, 2024

‘इंडियाज गॉट टैलेंट-10’ का विजेता बना छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ मलखंब, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये इनाम और कार

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 को अपना विनर मिल चुका है। छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंब अकादमी के धुरंधरों ने आइजीटी की ट्रॉफी अपने नाम की है। ट्रॉफी के साथ अबूझमाड़ मलखंब अकादमी की टीम को इनाम के तौर पर 20 लाख रुपये की राशि और मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पुरस्कार के रूप में दिया गया है। वहीं, रागा फ्यूजन (जिसमें लुधियाना से जयंत पटनायक, एमपी से अजय तिवारी, पटना से अमृतांशु दत्ता और पटना से हर्षित शंकर शामिल थे) ये फर्स्ट रनर-अप रहे, जिन्हें 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।

बता दें कि अबूझमाड़ मलखंब एकेडमी के साथ-साथ नागालैंड महिला बैंड, जीरो डिग्री, रागा फ्यूजन, गोल्डन गर्ल्स और द आर्ट जैसे कई परफार्मिंग ग्रुप इस शो का हिस्सा थे, लेकिन छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंब अकादमी को जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिला, जिसकी वजह से ये इस शो में जीतने में कामयाब रहे। वहीं अबूझमाड़ मलखंब के कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत के साथ-साथ कई लोगों का सपोर्ट भी रहा, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है। हाल ही में भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर अकादमी को शुभकामनाएं देते हुए जनता से इन्हें वोट देने की अपील की थी।

हम सबका सीना चौड़ा हो गया हैः भूपेश
छत्तीसगढ़ मलखंभ को विजेता घोषित होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा- ‘कितनी खुशी और गर्व की बात है! हमारे मलखंब अकादमी अबूझमाड़ के हुनरबाजों ने सोनी टीवी पर प्रसारित शो “इंडियाज गॉट टैलेंट” को जीत लिया है। अबूझमाड़ की इन प्रतिभाओं ने देशभर में छत्तीसगढ़ के लोगों को महसूस करने के लिये गर्व के पल दिए हैं। सबको खूब बधाई, खूब शुभकामनाएँ। हम सबका सीना चौड़ा हो गया है।’

इस जीत ने प्रदेश का मान बढ़ायाः रमन
डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया में लिखा- ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया! अबूझमाड़ मल्लखंब एंड स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम को “इंडियाज गॉट टैलेंट” का 10वां सीजन जीतने पर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं। आपकी इस जीत ने प्रदेश का मान बढ़ाया है तथा अन्य लाखों युवाओं के लिए यह प्रेरणादायक है। आप सभी के हौसले, परिश्रम और प्रतिभा को मैं सलाम करता हूं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। जय बस्तर… जय छत्तीसगढ़…’

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here