26.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

छत्तीसगढ़ में ACB का एक्शनः घूसखोर राजस्व निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, जमीन डायवर्सन की रिपोर्ट बनाने मांगी थी 50 हजार की रिश्वत…

कांकेर, न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में फिर एक रिश्वतखोर अफसर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के हत्थे चढ़ गया। घूसखोर अफसर राजस्व विभाग का रेवेन्यू इंस्पेक्टर है। 10 डिसमिल जमीन का डायवर्सन रिपोर्ट बनाने आरआई ने 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। पीड़ित ने रुपये मांगने की शिकायत एसीबी में कर दी। एसीबी की टीम ने दुर्गूकोंदल में तैनात राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को शुक्रवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की 10 डिसमिल जमीन डायवर्सन के रिपोर्ट बनाने आरआई दुर्गूकोंदल ने 50 हजार रुपये मांग की थी। नरसिंह उइके ने बताया कि डायवर्सन रिपोर्ट बनाने के लिए आरआई 3 महीने से घुमा रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर की टीम ने ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके की शिकायत पर आरआई आफिस में छापा मारा। ब्यूरो की कार्रवाई में आरआई को रंगे हाथ 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है।

2024 में 56 कर्मचारियों को ACB ने पकड़ा
छत्तीसगढ़ के ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन विभाग ने साल 2024 में कार्रवाई करते अब तक 56 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को पकड़ा है। इसमें सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के 36 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। सभी लोगों को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही रिश्वत की रकम बरामद कर विशेष न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। एसीबी के पास अधिकांश सरकारी दफ्तरों से लगातार शिकायतें पहुंच रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here