33.1 C
Raipur
Tuesday, March 25, 2025

छत्तीसगढ़ के बाद अब मुंबई पुलिस ने महादेव ऐप के प्रमोटरों पर दर्ज किया केस, 15000 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप, पढ़िये पूरा मामला…

मुंबई-रायपुर. न्यूजअप इंडिया
महादेव बैटिंग एप के बारे में एक के बाद एक बड़ी जानकारी सामने निकलकर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के बाद अब मुंबई पुलिस ने महादेव बेटिंग बुक एप्लिकेशन के कथित प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी समेत 32 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जुआ और तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई ऐसी धाराएं भी लगाई हैं, जिसे बहुत कम उपयोग में लाया जाता है। कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि 2019 से लेकर अब तक इस एप के माध्यम से 15000 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।

महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप में ठगी के आरोप में मुंबई पुलिस ने सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी सहित 32 खिलाफ IPC की धारा 420, 465, 467, 468, 120 (B) और IT एक्ट की धारा 66 (C), 66(F) के तहत FIR दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में IT की धारा 66 (F) लगाई है, उसका मतलब होता है “पनिशमेंट फॉर साइबर टेररिज़म” (साइबर आतंकवाद के लिए सजा) यह धारा बहुत ही कम मामले में लगाई जाती है। यह धारा और खास कर ऐसे मामलों में लगाई जाती है, जिस मामले में भारत की इंटेग्रिटी, यूनिटी और सिक्योरिटी खतरे में होती है। माटुंगा के सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में महादेव एप के प्रमोटरों पर केस दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया केस
महादेव बैटिंग एप को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर हुआ था, जिसके बाद कोर्ट ने माटुंगा पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट में दावा किया है कि महादेव एप से 15 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि आरोपी साल 2019 से लेकर अब तक फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल पर प्रचार कर खिलाड़ी बुक जैसे एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर लोगों को क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, कसीनो और तीन पत्ती जैसे खेल खेलने के लिए मजबूर किया करते थे। आरोपी इस माध्यम से लगभग 15000 करोड़ की कमाई कर चुके हैं। इन पैसों का इस्तेमाल भारत और विदेशों में होटल, दूसरी संपत्ति खरीदने में उपयोग हो रहा है। इन पैसों से राजनीतिक और प्रशासनिक क्षति भी पहुंचाई जा रही है। पुलिस द्वारा दर्ज आरोपियों में दुबई, लंदन, छत्तीसगढ़, पंजाब, पश्चिम बंगाल और गुजरात के रहने वाले हैं।

महादेव एप पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म
बता दें कि छत्तीसगढ़ में महादेव एप अभी काफी सुर्खियों में है। सट्टेबाजी ऐप के कथित मालिक शुभम सोनी ने दुबई से एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने सनसनीखेज दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों को 508 करोड़ रुपये दिए और महादेव एप का वही मालिक है। ईडी द्वारा 5.39 करोड़ रुपये भिलाई और रायपुर से जब्त किए जाने के बाद महादेव ऐप अभी काफी सुर्खियों में आया है। वीडियो में शुभम सोनी ने अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट दिखाते हुए दावा किया कि उन्होंने वर्ष 2021 में महादेव सट्टेबाजी ऐप शुरू किया था। इस मामले को लेकर भाजपा ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर वर्तमान कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी इसे षड़यंत्र बताते हुए केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here