भिलाई. न्यूजअप इंडिया
शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन हुआ। कॉलेज से पढ़कर निकले और आज अलग-अलग मुकाम पर हैं। बैच के स्टूडेंट्स आपस में मिलकर भावुक हो गए। कॉलेज आकर पुरानी यादें ताजा हो गई। एक-दूसरे में आए परिवर्तन पर भी कमेंट्स किए। पुराने साथी किसी कारणवश नहीं आ पाए उन्हें फोन भी किया। माहौल इतना खुशनुमा था कि यह लग ही नहीं रहा था कि यह सभी पूर्व स्टेडेंट्स हैं। एलुमिनी मीट में विज्ञान संकाय के सात डिपार्टमेंट के करीब 80 भूतपूर्व विद्यार्थियों शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसमें सबसे पहले विज्ञान संकाय और वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. गुणवंत चंद्रोल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना किया गया। उन्होंने स्वागत उद्बोधन में भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें यहां आने पर धन्यवाद दिया और उनके भावी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं प्रदान किया। फिर कई डिपार्टमेंट के भूतपूर्व विद्यार्थियों ने क्रमानुसार अपना-अपना परिचय दिया और सभी ने कल्याण कॉलेज में बिताए अपने खट्टे और मीठे अनुभवों को याद किया।
कॉलेज से पासआउट स्टूडेंट्स ने अपनी नौकरी और बिजनेस जैसे पेशेवर जानकारी भी साझा की है। सभी ने निरंतर भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित करने का अनुरोध किया। पूरा सभागार का माहौल बहुत ही खुशनुमा हो गया था। लग ही नहीं रह था कि कोई भी छात्र भूतपूर्व है। ऐसा लग रहा था कि वो अभी भी इस कॉलेज का हिस्सा है। कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश देशमुख ने किया। इस अवसर पर जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. शिप्रा सिन्हा, भौतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम और गणित के विभागाध्यक्ष डॉ.मयूर पूरी गोस्वामी व अन्य उपस्थित रहे।