27.1 C
Raipur
Tuesday, February 18, 2025

पूर्व मंत्री गणेश राम को टिकट नहीं देने से नाराज समर्थक रायपुर पहुंचे, ढोल-नंगाड़ा बजाकर BJP मुख्यालय के सामने दे रहे धरना

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद भाजपा की दिक्कतें बढ़ने लगी है। जशपुर सीट से रायमुनि भगत को टिकट दिए जाने के विरोध में पूर्व मंत्री गणेशराम भगत के समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया है। जशपुर से बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचे भगत समर्थक भाजपा मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ हैं। समर्थकों का कहना है कि पार्टी जब तक जशपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदलने की घोषणा नहीं करती तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ा बजाकर भाजपा नेताओं को जगाने का प्रयास कर रहे हैं।

गणेश राम भगत के प्रबल समर्थक और जनजातीय सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष नयुराम ने बताया कि रायमुनि भगत को प्रत्याशी बनाए जाने के पार्टी के निर्णय से बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता असंतुष्ट और नाराज है। 2018 के विधानसभा चुनाव के समय रायमुनि भगत का एक बेहद आपत्तिजनक आडियो वायरल हुआ था। इस आडियो में उन्होंने जशपुर राज परिवार के संबंध में आपत्तिजनक बातें कहीं थी। इसे अभी तक भाजपा के कार्यकर्ता नहीं भूल पाएं हैं। इन सबके बावजूद पार्टी ने आंख मूंदकर उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया है। गणेशराम भगत क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं।

‘गणेशराम आदिवासियों का सच्चा हितैषी’
हरिराम नागवंशी का कहना है कि गणेशराम भगत धर्मांतरण सहित आदिवासी हितों और जशपुर की समस्या को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। यहां तक कि कांग्रेस सरकार के मंत्री अमरजीत भगत द्वारा पहाड़ी कोरवाओं के जमीन खरीदी के मामले में भी उन्होंने संघर्ष कर कोरवाओं को जमीन वापस दिलवाया। उनकी इन सब उपलब्धियों को पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया, जो बिल्कुल ठीक नहीं है। भाजपा ने पूर्व मंत्री गणेशराम भगत के सम्मान की उपेक्षा की है, इसलिए हम सभी लोगों ने रायपुर आकर भाजपा मुख्यालय के सामने धरना देने का निर्णय लिया है।

‘नगाड़ा की थाप से गूंज रहा BJP मुख्यालय’
गणेश राम भगत के समर्थक ढोल-नगाड़ा और राशन पानी लेकर रायपुर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा जब तक प्रत्याशी बदलने की घोषणा नहीं कर देती, तब तक वे भाजपा मुख्यालय के सामने धरना में बैठकर ढोल-नगाड़ा बजाते रहेंगे। भाजपा के कार्यकर्ता सुबह से लेकर शाम तक ढोल बजाकर भाजपा के बड़े नेताओं को उनके गलत निर्णय की ओर ध्यान दिलाने का प्रयास करते हैं। कई नेता उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे हट नहीं रह हैं। सिर्फ पूर्व मंत्री गणेशराम भगत को टिकट देने के बाद ही वापस घर लौटने की बात कह रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here