22.4 C
Raipur
Saturday, November 2, 2024

छत्तीसगढ़, MP, राजस्थान सहित 5 राज्यों में कभी भी आचार संहिता, तारीख ऐलान की तैयारी में चुनाव आयोग, जानिए कब खत्म हो रहा सरकारों का कार्यकाल

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी बिगुल बज सकता है। चुनाव आयोग ने दिल्ली में शुक्रवार को मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें सभी 5 राज्यं में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इस मीटिंग के बाद कभी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। सभी चुनावी राज्यों में अधिसूचना लग जाएगी। चर्चा है कि चुनाव आयोग इस शनिवार से सोमवार के बीच किसी भी दिन तारीखों का ऐलान कर सकता है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाने के संकेत मिल रहे हैं।

चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों की शुक्रवार को मीटिंग बुलाई है। चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के साथ ही अधिसूचना लागू हो जाएगी। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में चुनावी तैयारियों का जायजा आयोग पहले ही ले चुका था। इसके बाद गुरुवार को टीम हैदराबाद पहुंची थी और तेलंगाना में तैयारियों को परखा। नवंबर और दिसंबर में सभी 5 राज्यों में चुनाव होंगे और दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक इसका रिजल्ट आ सकता है। मिजोरम में विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उससे पहले ही नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

2018 में दिसंबर में आए थे चुनाव परिणाम
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है, लेकिन मिजोरम की विधानसभा के कार्यकाल की तारीख को देखते हुए नतीजे पहले ही घोषित होंगे। 2018 में भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे आए थे। बता दें कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की सरकार है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में हैं। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता पर काबिज है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान कांग्रेस पार्टी की सरकार है।

छत्तीसगढ़ में कब-कब लगी आचार संहिता
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद अब तक प्रदेश में 4 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। संयोग की बात है कि छत्तीसगढ़ में अक्टूबर माह में ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई है। साल 2003 में 12 अक्टूबर को आचार संहिता लगी थी। वहीं साल 2008 में 14 अक्टूबर, साल 2013 में 4 अक्टूबर और साल 2018 में 6 अक्टूबर को आचार संहिता लगी है। छत्तीसगढ़ में इस बार दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे।

5 राज्यों में इस दिन खत्म हो रहा कार्यकाल
2023 के आखिर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। मिजोरम में 17 दिसंबर, छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी, मध्य प्रदेश में 6 जनवरी, राजस्थान में 14 जनवरी और तेलंगाना में 16 जनवरी को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इनमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान हिन्दी पट्टी राज्य हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं और यहां शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं। वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here