25 C
Raipur
Friday, July 26, 2024

BECIL Recruitment 2023: BECIL में मीडिया मॉनिटर के 25 पदों पर भर्ती, 6 दिसंबर तक करें Apply

BECIL Monitor Recruitment 2023: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने मॉनिटर के 25 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी BECIL की इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 23 नवंबर से शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तारीख 6 दिसंबर 2023 है। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com से कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देख लें।

  • रिक्तियों का ब्यौरा: BECIL के इस भर्ती अभियान में कुल 25 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों की नियुक्ति इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर (EMMC), दिल्ली में की जाएगी।
  • BECIL भर्ती 2023 आवेदन शुल्क: सामान्य, ओबीसी, एक्ससर्विसमैन और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 885 रुपये जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 531 रुपये जमा कराने होंगे।
  • वेतनमानः 34,362 रुपये प्रतिमाह है। इस भर्ती में नियुक्ति कंट्रैक्ट बेस पर होगी।
  • BECIL भर्ती 2023 आवेदन योग्यता: बेसिल की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित कम्प्यूटर और भाषा में भी दक्षता रखनी चाहिए। इसके अलावा मीडिया फील्ड में अभ्यर्थियों के पास कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए।

BECIL मॉनिटर भर्ती में ऐसे करें आवेदन:

  • बेसिल की ऑफिशिल वेबसाइट www.becil.com पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे Career टैब पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क जमा कराएं और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here