26.1 C
Raipur
Saturday, July 27, 2024

राहुल गांधी के दौरे से पहले हो गई फजीहत, कांग्रेस के पोस्टर पर लगा दी BJP प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर, कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में ढका

भोपाल. न्यूजअप इंडिया
लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है। चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों ने तूफानी दौरा शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिवनी और शहडोल में सभा को संबोधित करेंगे। उनके सिवनी दौरे से पहले कांग्रेस नेताओं की फजीहत हो गई। राहुल गांधी के मंच पर लगे पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर लगी है, जिसको लेकर बीजेपी ने तंज कसा है।

दरअसल, राहुल गांधी मंडला संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सिवनी जिले के धनोरा में कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिस मंच पर राहुल गांधी खड़े होकर सभा को संबोधित करेंगे। उसी मंच पर लगे पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर लगी हुई दिखाई दी। कुछ मीडियाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में पोस्टर से फग्गन सिंह कुलस्ते के फोटो को ढक दिया।

भाजपा मीडिया विभाग के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया X पर वीडियो ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने लिखा- ‘मध्यप्रदेश कांग्रेस की भगदड़, अंर्तकहल और हताशा को देखते हुए कार्यकर्ता ये समझ गए है कि राहुल की रैली में अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और जीतू पटवारी की फोटो से काम नहीं चलने वाला है, इसलिए भाजपा सांसद की तस्वीर के भरोसे राहुल की रैली में भीड़ जुटाने की कोशिश की जा रही है।’

‘भाजपा के आदिवासी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की ताकत का लोहा अब कांग्रेस भी मानने लगी, लेकिन दुनिया से सच छिपाने लगी है। अपनों पर भरोसा नहीं तो भाजपा सांसद की लोकप्रियता के सहारे आई कांग्रेस वरना ये भी हो सकता है कि कांग्रेस के कुएं में भांग है। कांग्रेस में मची भगदड़ की वजह से शायद कांग्रेसी ये भूल गए कि कौन उनकी पार्टी का है और कौन नहीं है। जैसे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘अबकी बार 400 पार’ वैसे ही मध्य प्रदेश कांग्रेस भी जानती है कि भाजपा की वजह से ही हो सकती है सबकी नैया पार और सबका उद्धार।’

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here