27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

BJP विधायक ने कांग्रेसी MLA का वीडियो किया वायरलः DMF से काम और कमीशन का आरोप- अजय चंद्राकर बोले- अभी रिश्वत मांग लो, वोट मांगोगे तो हार मिलेगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस के बीच सियासी जंग बेहद खतरनाक मोड़ लेता जा रहा है। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप, गंभीर आरोपों के साथ व्यक्तिगत हमले भी हो रहे हैं। नोटों के बंडल के साथ चंद्रपुर विधायक का वीडियो वायरल करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब कांग्रेस के एक और विधायक का स्टिंग वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विधायक मोहित केरकेट्टा से एक शख्स काम दिलाने को लेकर बातचीत कर रहा है। वीडियो में विधायक पैसे गिनते भी दिखा है। केरकेट्टा पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सोशल मीडिया X पर वीडियो साझा किया है। उन्होंने पीएमओ, अमित शाह और प्रदेश प्रभारी ओम माथिर को हैसटेग करते हुए लिखा है- ‘रिश्वतखोरी करते, घोटाला करते, अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए तो समझ जाइएगा कि नेता #कांग्रेसी हैं। पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा की इस खबर ने ये भी तय कर दिया है कि इनकी इस #रिश्वतखोरी हरकत से अब इन्हें टिकट जरूर मिलेगा। जनता भी सब देख रही है, जितनी रिश्वत मांगनी है मांग लो कांग्रेसियों, लेकिन चुनाव में वोट मांगोगे तो हार मिलेगी।’ बता दें कि इससे पहले ओपी चौधरी ने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का वीडियो वायरल किया था, जिसे रामकुमार ने अपने खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का साजिश बताया था।

चंद्राकर के वायरल वीडियो में क्या है?
पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक अजय चंद्राकर द्वारा जारी वीडियो में कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के वीडियो की तरह कोई नोटों का बंडल तो दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन लेन-देन जैसी बातें जरूर हो रही है। वायरल वीडियो में एक शख्स विधायक मोहितराम से काम नहीं मिलने के कारण एडवांस में दिए हुए पैसों को वापस मांगता सुना जा सकता है। वहीं इस पूरी बातचीत में विधायक मोहिरात केरकेट्टा डीएमएफ मद से अपने विधासभा क्षेत्र से काम मांगने की बात कहते नजर आ रहे हैं। शख्स काम दिलाने के एवज में बार-बार किसी रेस्ट हाउस में पैसा देने की बात कह रहा है, जिस पर विधायक इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया। विधायक पैसे मुझे नहीं देने की बात भी कह रहे हैं।

साजिश के तहत BJP ने बनाया वीडियो
विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि साजिश के तहत ये वीडियो बनाया गया है। भाजपा द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं। पहले वीडियो मैं वे गेस्ट हाउस में बैठा था और उस दौरान काम दिलाने की चर्चा चल रही थी। जैसे आमतौर पर कई लोग विधायक के पास आकर काम दिलाने की मांग करते हैं। जबकि दूसरे वीडियो में शख्स से जबरन ये कहलवाया गया कि उसने कोई पैसा दिया है, जबकि मैंने उसी वीडियो में ही खंडन कर दिया कि मुझे उसने कोई पैसा नहीं दिया। उसके बाद भाजपा द्वारा वीडियो वायरल कर बदनाम करना समझ से परे हैं। विधायक केरकेटा ने वीडियो में महिला को पैसे देने पर कहा कि महिलाओं को रक्षाबंधन की मिठाई के लिए पैसे दिए हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here