38.1 C
Raipur
Saturday, March 15, 2025

BJP विधायक रामविचार नेताम होंगे प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ, इससे पहले और कौन संभाल चुके हैं जिम्मेदारी जानिए…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। नेताम नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को होगा। नेताम रामानुजगंज से विधायक का चुनाव जीतकर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की को 29 हजार से ज्यादा वोटो के अंतर से हराया है। रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ के छठवें प्रोटेम स्पीकर होंगे।

बता दें कि रामविचार नेताम भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ बड़ा आदिवासी चेहरा हैं। नेताम छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री, सहकारी मंत्री जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वे छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। रामविचार नेताम साल 1990 से लेकर 2013 तक विधायक रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी, उस दौरान अहम मंत्रालय उनके पास थी। उन्हें सत्ता और संगठन का अच्छा अनुभव है। रामविचार नेताम से पहले महेंद्र बहादुर सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, बोधराम कंवर, सत्यनारायण शर्मा और रामपुकार सिंह प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

डॉ. रमन कार्यकाल में दो बार मंत्री रहे
दिग्गज आदिवासी नेता रामविचार नेताम साल 2004 में पहली बार आदिम जाति कल्याण विभाग, राजस्व विभाग के मंत्री बने। साल 2005 से लेकर साल 2008 तक गृह जेल और सहकारिता विभाग के मंत्री रहे। लगातार 2013 तक पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग विधि विधायी कार्य समेत कई विभाग के मंत्री रहे। साल 2016 से लेकर साल 2022 तक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। रामविचार नेताम संगठन में भी राष्ट्रीय सचिव जैसे पदों पर रह चुके हैं।

प्रोटेम स्पीकर का यह रहता है दायित्व
बता दें कि प्रोटेम स्पीकर विधानसभा में नए निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाता है। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करना, फ्लोर टेस्ट करना, स्थायी स्पीकर चुने जाने तक सदन की गतिविधियों को संचालित करना सहित सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का कार्य भी प्रोटेम स्पीकर को ही करना होता है। रामविचार नेताम इससे पहले विधानसभा के कई बार सदस्य रहे हैं, इसलिए उन्हें इसका बड़ा अनुभव है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here