BHILAI. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सेक्सटार्शन का मामला सामने आया है। वैशाली नगर पुलिस ने एक शातिर कपल (दंपती) को गिरफ्तार किया है। पति-पत्नी ने मिलकर भिलाई के एक बड़े सराफा व्यवसायी को फंसाया। वीडियो कॉल पर महिला ने कपड़े उतारे तो ज्वेलर्स बहक गया। ज्वेलरी दुकान संचालक को घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाया और फिर उनसे जमीन, बंगला, गाड़ी, ज्वेलरी, नकदी समेत लगभग 2 करोड़ की वसूली कर ली। आरोपियों ने पीड़ित व्यवयायी को इतना प्रताड़ित किया कि उसने दोनों से छुटकारा पाने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तब मामला थाने पहुंचा।
दरअसल, इस्पात नगरी भिलाई के वैशाली नगर में पीड़ित सराफा व्यवसायी की बड़ी ज्वेलरी की दुकान है। 4 साल पहले नीलिमा यादव उर्फ नीलम लहरे नाम की महिला सराफा व्यवसायी की दुकान में काम मांगने के लिए गई थी। इसी दौरान नीलिमा ने बातचीत के दौरान व्यवसायी को अपने जाल में फंसा लिया। मोबाइल नंबर मांगकर उससे बातचीत करने लगी। इस बीच उसने वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत भी किया, जिससे व्यवसायी बहक गया। आरोपी महिला ने अपने पति के साथ मिलकर एक दिन व्यवसायी को घर बुलाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला सराफा कारोबारी को ब्लैकमेल करने लगी।
ब्लैकमेलिंग के पैसों से लग्जरी जिंदगी
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी ने चार साल में व्यवसासी से ब्लैकमेलिंग कर लगभग 2 करोड़ों रुपये हड़प लिए। व्यवसायी से मिले रुपयों से महिला ने गाड़ी, बंगला, जमीन, नकदी और सोने सहित एफडी भी अपने नाम करवा ली थी। महिला के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर व्यवसायी ने एक बार आत्महत्या की कोशिश भी की थी। हालांकि उसके परिजनों ने उसे बचा लिया था, जिसके बाद व्यवसायी ने अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने वैशाली नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 308(2),351(2),61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया, जिसके बाद जांच शुरू की गई।
आरोपी दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि ब्लैकमेलिंग के मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने जांच करते हुए नीलिमा और उसके पति आनंद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने की बात स्वीकर की। आरोपिया नीलिमा की निशानदेही पर ब्लैकमेलिंग से मिली नकदी 16.45 लाख रुपये, सोने चांदी के जेवर, सोने के बिस्किट कीमती लगभग 80,49,200 रुपये, 25 लाख रुपये की एफडी, 35 लाख रुपये का बंगला, 2 दोपहिया वाहन, एक एक्सयूव्ही, 100 डॉलर और 3 नग मोबाइल फर्जी सीम के साथ जब्त किया है। आरोपियों ने ज्वेलरी कारोबारी से लगभग 2 करोड़ रुपये की वसूली कर चुके हैं। आरेापी दंपती को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।