चंडीगढ़। हिन्दुस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर पंजाब प्रांत से लगे इलाके में घुसपैठ की कोशिश को BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) के जवानों ने नाकाम कर दिया है। जवानों ने पंजाब के तरनतारन जिले में बसे गांव खेमकरण से एक क्षतिग्रस्त ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ ने सोमवार शुरू किए सर्च अभियान के दौरान एक खेत में ड्रोन को देखा। ड्रोन में एक पैकेट भी बंधा है, जिसमें 3 किलो हेरोइन मिला है। बीएसएफ के अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद ड्रोन और हेरोइन लोकल पुलिस को सौंप दिया है। इधर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह पहले ही केंद्र सरकार से आग्रह कर चुके हैं कि पंजाब में ड्रोन का पंजीयन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए, जिससे ऐसी गतिविधियां रुके।
बीएसएफ प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि जवान रविवार की रात तरनतारन जिला में पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जवानों ने कलश गांव के पास पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन के घुसने की आवाज सुनी। जवानों ने ड्रोन की दिशा में फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई। सुबह जवानों ने कलश गांव से सर्चिंग शुरू की, तब खेमकरण के बाहर स्थित एक खेत में ड्रोन मिला। ड्रोन में पीले रंग का प्लास्टिक लिफाफा बंधा था, जिसे खोलने पर पैकेट के अंदर 3 किलो हेरोइन बरामद किया गया है।
ड्रोन का रजिस्ट्रेशन होना चाहिएः पंजाब सरकार
पंजाब सरकार ने सीमा पार से नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी रोकने पंजाब में ड्रोन रखने वालों का रजिस्ट्रेशन कराने की बात कह रही है। हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए ड्रोन रखने वालों का पंजीयन अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है, जब ड्रोन राज्य के सीमावर्ती जिलों से पाकिस्तान गए और खेप लेकर लौटे। मादक पदार्थों की तस्करी और खतरे को रोकने के लिए ड्रोन रखने वालों का पंजीयन भी केंद्र को सरकार द्वारा अनिवार्य किया जाना चाहिए।