रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी। मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13, 14, 15, 16 जून 2024 तय की गई है। 2023 राज्य सेवा परीक्षा के जरिए 242 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें डिप्टी कलेक्टर, राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जेल अधीक्षक, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी जैसे उच्च पदों पर अफसर बनने का मौका अभ्यर्थियों को मिलेगा।
नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टेट सर्विस एग्जाम में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 से 30 दिसंबर तक प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस बार भर्ती में सबसे अधिक सहकारी निरीक्षक के 44 पद शामिल किए गए हैं। वहीं नायब तहसीलदार के 42, राज्य कर निरीक्षक के 34 पदों पर भर्ती होगी।
डिप्टी कलेक्टर के 8, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक पंजीयक के 14, जिला सेनानी के 11, जिला आबकारी अधिकारी के 11, आदिम जाति विकास विभाग में 10 पदों पर भर्ती निकली है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को जरूर ध्यान से पढ़ें। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं 1 से 30 दिसंबर तक अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
