24.8 C
Raipur
Saturday, July 27, 2024

महासमुंद की महक अग्रवाल 12वीं बोर्ड टॉपर, कोपल को दूसरा स्थान, 80.74% परिणाम, सिर्फ 34 फीसदी फर्स्ट डिवीजन पास

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% अंक के साथ 12वीं में टॉप किया है। इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी है। बलौदाबाजार की कोपल अंबस्ट दूसरे नंबर पर, बलौदाबाजार की ही प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान, धमतरी के समीर कुमार चौथा और बालोद के हर्षवती साहू पांचवें स्थान पर हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने CG Board 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 10वीं में आत्मानंद विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ टॉप किया है। 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल टापर रहीं। 10वीं की प्रावीण्य सूची में कुल 59 नाम शामिल हैं। वहीं 12वीं की प्रवीण्य सूची में कुल 20 नाम शामिल हैं। इस साल CG Board के 10वीं कक्षा में 3 लाख 45 हजार 556 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से 75.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं में 2 लाख 61 हजार 22 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 80.7% पास हुए हैं।

सिमरन ने 99.50 के साथ 10वीं टॉपर
10वीं में 2024 के बोर्ड एग्जाम में 3 लाख 40 विद्यार्थी शामिल हुए। 75.61 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 34.6 प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। 12 वीं में 2 लाख 55 हजार छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी। प्रथम श्रेणी में 34.74 प्रतिशत पास हुए हैं। तृतीय श्रेणी में 4.45 प्रतिशत पास हुए हैं। सिमरन सब्बा ने 99.50 के साथ 10वीं में किया टॉप। वहीं गरियाबंद की होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है।

12वीं बोर्ड की परीक्षा में स्टेट टॉपर
महक अग्रवाल, पहला (97.40%), महासमुंद
कोपल अंबस्ट, दूसरा (97%), बलौदाबाजार
प्रीति, तीसरा (96.80%), बलौदाबाजार
आयुषी गुप्ता, तीसरा (96.80%), जशपुर
समीर कुमार, चौथा (96.60%), धमतरी
हर्षवती साहू, पांचवा (96.60%), बालोद

इस लिंक पर चेक करें 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट
https://cgbse.nic.in
https://cg.results.nic.in
https://results.cg.nic.in

12वीं टॉपर लिस्ट पीडीएफ यहां देखें…

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here