रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि आज दिनभर के लिए कांग्रेस सदन का बहिष्कार करेगी। आगे क्या करेंगे कांग्रेस की बैठक में तय होगा। महंत ने कहा कि PCC चीफ दीपक बैज की रेकी हो रही है। कांग्रेस नेताओं को लगातार धमकी मिल रही है। महंत ने कहा कि दंतेवाड़ा में जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के जीते हैं, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का न बने भाजपा यह चाह रही है। PCC प्रभारी महामंत्री को ED परेशान कर रही है। इन सभी मामले को लेकर कांग्रेस दिनभर सदन का बहिष्कार करेगी।
बता दें कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन है। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी वाले मामले को लेकर प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन में हंगामा किया। कांग्रेस विधायक राज्य सरकार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर की जासूसी कराने का आरोप लगाते रहे। सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारे भी लगाए, जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। राज्य सरकार रेकी कराना बंद कराए।
नारेबाजी करते गर्भगृह पहुंचे कांग्रेस MLA
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। कुछ देर बाद विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरु हुई, जिसके बाद फिर से कांग्रेस विधायकों ने नारे लगाए और कहा कि भाजपा सरकार में तानाशाही नहीं चलेगी। हंगामा होता देख विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस विधायकों को कहा कि प्रश्नकाल के बाद आप अपना मुद्दा उठा सकते हैं। कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल जारी रहा। इसी बीच कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में प्रवेश किया, जिसके बाद आसंदी ने कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया ।
संसदीय कार्य मंत्री विधायकों के पास पहुंचे
निलंबित कांग्रेस विधायक विधानसभा सदन से बाहर निकलकर गांधी प्रतिमा के नीचे पहुंचे और बैठकर नारा लगाते रहे। सभी विधायक एक सुर में राज्य सरकार के खिलाफ नारा लगाते रहे। वहीं कुछ देर बाद कांग्रेस विधायकों को मनाने संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप पहुंचे और बताया कि कांग्रेस विधायकों का निलंबन बहाल कर दिया गया है। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के कक्ष में फिर से कांग्रेस विधायकों की बैठक हो रही है।
बंद कमरे में कांग्रेस विधायकों से चर्चा
विधानसभा के बंद कमरे में कांग्रेस विधायकों की बैठक हो रही है, जहां चरण दास महंत और दीपक बैज मौजूद है। आगामी रणनीति को लेकर चर्चा जारी है। गौरतलब है कि कि PCC चीफ दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर रेकी का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में कांग्रेस विधायकों की बैठक भी रखी गई। बैठक में PCC चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए। यहीं पर रणनीति बनी की प्रश्नकाल में ही रेकी मामले को उठाना है।