27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

विधानसभा चुनावः पहले चरण की 20 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, प्रत्याशी ऑनलाइन और ऑफलाइन दाखिल कर सकेंगे पर्चा

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र की 12 सीटें और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कुल 20 सीटों के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी। नामांकन की आखरी तारीख 20 अक्टूबर और नाम वापसी की तारीख 23 अक्टूबर निर्धारित है।

नामाकन की प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन प्रक्रिया से फार्म भरना है तो यह प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में पूरी होगी। वहीं, ऑनलाइन माध्यम में वेबसाइट https/suvidha.eci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 10 हजार रुपये, आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करनी होगी। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क भी कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होना है मतदान
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहला चरण और 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही पांचों चुनावी में आदर्श आचार सहिंता लागू है।

(पहला चरण- 20 विधानसभा सीटों के लिए)

  • नामांकन 13 अक्टूबर से
  • नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर
  • नामांकन पत्रों की जांच – 21 अक्टूबर
  • नाम वापसी की तारीख – 23 अक्टूबर
  • मतदान – 7 नवंबर 2023
  • मतगणना – 3 दिसबर 2023
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here