रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने लगी है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने 64 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 17 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने सबसे पहले प्रत्याशियो की सूची जारी की थी। बसपा की पहली सूची में 9 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। पार्टी अब तक 26 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
बहुजन समाज पार्टी ने पहली सूची में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश बाजपेई, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, सक्ती जिले के जैजैपुर से केशवप्रसाद चंद्रा, जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ से इंदु बंजारे, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, बिलासपुर जिले के बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा सीट से आनंद तिग्गा को प्रत्याशी घोषित किया है।
2018 में BSP-JCCJ गठबंधन को मिली थीं 7 सीट
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
के साथ गठबंधन किया था। चुनाव में जोगी कांग्रेस को 5 और बसपा ने 2 सीटें जीती थी। जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा और पामगढ़ सीट से इंदु बंजारे ने बसपा को जीत दिलाई थी। इस बार जेसीसीजे ने अभी तक किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है। बहुजन समाज पार्टी की अब तक दो लिस्ट जारी हुई है।

