26.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

ADG अमित कुमार राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, CBI में रहते किया था बेहतरीन काम, छत्तीसगढ़ में अभी इस विभाग के मुखिया हैं…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के खुफिया चीफ आईपीएस अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें सम्मानित किया है। 1998 बैच के अमित कुमार को यह पदक उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में रहते हुए उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने के लिए दिया गया है। ट्रेनिंग के बाद सबसे पहले अमित कुमार नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक बने थे।

एडीजी अमित कुमार राज्य में बेहद काबिल अफसर के रूप में जाने जाते हैं। एसपी के तौर पर उन्होंने अपनी सेवाएं बीजापुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और रायपुर जिले में दी है। 2011 में रायपुर के पुलिस अधीक्षक रहते हुए उनकी पोस्टिंग सीबीआई में हुई थी। करीब 12 साल तक वहां रहने के बाद दिसंबर 2023 में वे छत्तीसगढ़ लौटे। आईपीएस अमित कुमार को देश के चर्चित कोल स्कैम में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सीबीआई का नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया था। सीबीआई में उन्होंने ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर भी अपनी सेवाएं दी।

प्रदेश के 6 जिलों के एसपी भी रहे अमित
अमित कुमार ने 28 दिसंबर 1998 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की और उन्हें मध्य प्रदेश कैडर एलॉट किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अमित कुमार ने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी से ट्रेनिंग खत्म करने के बाद वे छत्तीसगढ़ आए। अमित कुमार सबसे पहले नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक बने। जब अमित कुमार बीजापुर के एसपी बने तब नक्सल हिंसा के चलते बीजापुर देश में सुर्खियां में रहता था।

वर्ष 2011 में सीबीआई डेपुटेशन पर गए
आईपीएस अमित कुमार राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर जिलों के एसपी रहे। रायपुर एसपी रहते सन 2011 में अमित कुमार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी की सीबीआई की डेपुटेशन में चले गए। अमित कुमार में सीबीआई में बतौर एसपी ज्वाइन किया। फिर सीबीआई में रहते हुए ही उन्हें डीआईजी और आईजी तथा एडीजी के पद पर प्रोफार्मा प्रमोशन मिला। करीब 12 साल तक सेंट्रल में रहने के बाद दिसंबर 2023 में वे छत्तीसगढ़ लौटे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here