27.1 C
Raipur
Tuesday, December 3, 2024

‘साहेब ने आज ही एक्जिट पोल बता दिया’, CM भूपेश बोले- चुनाव में व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी के घर ED भेज दिया

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में बुधवार को पड़े प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा, लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया। सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी के यहाँ ED को भेज दिया है।’

सीएम भूपेश ने यह भी लिखा कि ‘पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है। छत्तीसगढ़ियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से…’ बता दें कि इससे एक दिन पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी द्वारा 508 करोड़ लेने संबंधी प्रेस रिलीज जारी किए जाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, भाजपा मतलब ईडी और ईडी मतलब भाजपा है। उन्होंने यह भी कहा था कि 17 तारीख तक अभी मजा लीजिए।

सुरेश धिंगानी के घर पड़ी है ईडी की रेड
दरअसल, बुधवार की सुबह भिलाई-3 के पदुमनगर स्थित सुरेश धिंगानी के घर और दफ्तर में ईडी ने दबिश दी है। धिंगानी के घर में यह दूसरी बार रेड है। इससे पहले 15 अक्टूबर को रेड पड़ी थी। इस दौरान कुछ दस्तावेजों को ईडी ने जब्त किया था। ईडी की टीम विवेक धिंगानी को लेकर वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गई थी। भिलाई-3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुमनगर स्थित घर पर ईडी की कार्यवाही अभी जारी है। ईडी के अफसर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सुरेश धिंगानी 2023 के विधानसभा चुनाव में पाटन से प्रत्याशी भूपेश बघेल के निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here