25.6 C
Raipur
Saturday, August 30, 2025

छत्तीसगढ़ शासन की बड़ी कार्रवाई, 22 आबकारी अफसर सस्पेंड… क्या है पूरा मामला यह भी जानिए…

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में राज्य सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 वाणिज्य कर आबकारी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, जिसका आदेश आबकारी विभाग ने जारी किया है। सोमवार 7 जुलाई को 29 आबकारी अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने विशेष कोर्ट में करीब 2300 पन्नों का चालान पेश किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसी आबकारी मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अभी रायपुर के केंद्रीय जेल में बंद हैं। लखमा पर प्रतिमाह 2 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है।

सस्पेंड उप आयुक्त

  • अनिमेष नेताम
  • अरविंद कुमार पाटले,
  • नीतू नोतानी
  • नोहर सिंह ठाकुर
  • विजय सेन शर्मा

सस्पेंड जिला आबकारी अधिकारी

  • मोहित कुमार जायसवाल
  • गरीबपाल सिंह दर्दी
  • इकबाल अहमद खान
  • जनार्दन सिंह कौरव
  • नितिन कुमार खंडूजा

सस्पेंड सहायक आयुक्त आबकारी

  • प्रमोद कुमार नेताम
  • विकास कुमार गोस्वामी
  • नवीन प्रताप सिंह तोमर
  • राजेश जायसवाल
  • मंजुश्री कसेर
  • दिनकर वासनिक
  • आशीष कोसम
  • सौरभ बख्शी
  • प्रकाश पाल
  • रामकृष्ण मिश्रा
  • अलेख राम सिदार
  • सोनल नेताम

यह है पूरा मामला
बता दें कि कांग्रेस सरकार के दौरान आईएएस अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और मुख्यमंत्री सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ आयकर विभाग ने 11 मई 2022 को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरी और अवैध दलाली का बड़ा नेटवर्क चल रहा है। इसमें रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के अवैध वसूली में शामिल होने का आरोप था। याचिका के आधार पर ईडी ने 18 नवंबर 2022 को पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि 2161 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है।

ईडी की चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे अनवर ढेबर के आपराधिक सिंडिकेट के जरिए आबकारी विभाग में भारी भरकम भ्रष्टाचार हुआ। 2017 में आबकारी नीति में बदलाव कर सीएसएमसीएल के जरिए शराब बिक्री का प्रावधान किया गया, लेकिन 2019 के बाद अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को सीएसएमसीएल का एमडी नियुक्त करवाया और अधिकारियों, व्यापारियों व नेताओं के गठजोड़ से घोटाले को अंजाम दिया गया। अब तक तीन पूरक अभियोग पत्रों सहित कुल 4 चार्जशीट कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं। इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसीबी-ईओडब्ल्यू फिलहाल मामले की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here