रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाला केस में आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट में चालान पेश हुआ है। शराब घोटाले में नकली होलोग्राम का बड़ा जखीरा EOW ने बरामद किया था। इसके बाद EOW ने अनवर ढेबर सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी भी की थी। नकली होलोग्राम प्रकरण पर EOW ने गिरफ्तार आरोपी अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुलारी और दिलीप पांडे के खिलाफ चालान पेश किया है। नकली होलोग्राम की कड़ी छत्तीसगढ़ से लेकर झारखंड और उत्तर प्रदेश तक जुड़े हुए हैं। अगली सुनवाई अब 4 नवंबर को होगी।
शराब घोटाले मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच कर मुख्य सरगना अनवर ढेबर के धनेली स्थित मैदान से बड़ी मात्रा में नकली अधजले होलोग्राम का जखीरा बरामद किया था। साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब दुकानों पर सिंडिकेट बनाकर अवैध रूप से शराब बेचकर सरकार को सैकड़ों करोड़ की आर्थिक क्षति पहुंचाई थी। धनेली की जमीन पर फर्जी होलोग्राम को नोएडा से लाकर भंडारण, डिस्टलरियों को वितरण, खाली शीशी डिसलरों को सप्लाई और अवैध शराब (पार्ट बी) के बिक्री से प्राप्त कमीशन का संग्रह किया जाता था। इस मामले पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 420, 468, 467, 471, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है। नकली शराब घोटाला केस में राजनीति, सरकार और प्रशासन से जुड़े लोगों को एसीबी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोर्ट में 2500 पन्नों का चालान पेश
EOW के वकील सौरभ पांडे ने बताया की आरोपियों के विरुद्ध नकली होलोग्राम मामले में 2500 पन्नों का चालान पेश किया गया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई का समय 4 नवंबर को तय किया है। राज्य आर्थिक अपराध शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के विरुद्ध शुक्रवार को 2500 पन्नों का चालान पेश किया गया है। इस चालान में आरोपियों से जुड़े नकली होलोग्राम मामले के करोड़ों रुपयों के साक्ष्य प्राप्त किए गए हैं। इस पूरे प्रकरण पर अन्य आरोपियों के विरुद्ध जांच चल रही है। जल्द अन्य आरोपियों के विरुद्ध चालान पेश कर कार्रवाई की जाएगी।