16.1 C
Raipur
Thursday, December 4, 2025

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, आधी रात को घर में घुसकर रेत दिया गला…

दंतेवाड़ा. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने गुरुवार रात पंचायत चुनाव के सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की हत्या कर दी। सशस्त्र माओवादी जोगा के घर में घुसे और धारदार हथियार से उसके गले को रेत दिया। यह घटना रात एक से डेढ़ बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक की हत्या के पीछे पंचायत चुनाव को कारण माना जा रहा है। इस घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है।

पुलिस के मुताबिक माओवादी पंचायत चुनाव के दौरान अपनी बढ़ती नाकामी और सुरक्षाबलों की सफलता से बौखलाए हुए हैं। बौखलाहट में माओवादी ग्रामीणों और आदिवासियों को निशाना बना रहे हैं। नक्सली इन निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं, ताकि उनका वर्चस्व बना रहे। सरपंच प्रत्याशी की हत्या ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। ऐसी चर्चा है कि जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया था। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जोगा परिजन करते रहे छोड़ने की विनती
दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे। इसके बाद धारदार हथियार से वार कर जोगा की निर्मम हत्या कर दी। परिजन बीच-बचाव करते हुए जोगा बरसा को छोड़ने की विनती करते रहे, लेकिन नक्सलियों ने एक भी नहीं सुनी। नक्सली अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़े बांधकर आए हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि जोगा की पत्नी अरनपुर की सरपंच रह चुकी हैं और इस बार जोगा खुद चुनावी मैदान में था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here